एफएनएन, चेन्नई: सात सितंबर से पूरे तमिलनाडु में अंतर जिला बस परिवहन की इजाजत होगी व तमिलनाडु के भीतर सात सितंबर से पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी जाएगी। इस बात का एलान सूबे के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने किया। तमिल भाषा में ट्वीट करते हुए के पलानीस्वामी ने कहा, 7/9/2020 से तमिलनाडु के जिलों के बीच सार्वजनिक और निजी सार्वजनिक बसों को अनुमति दी जाएगी। यात्री रेल परिवहन को 7/9/2020 से राज्य के भीतर संचालित करने की अनुमति है। ट्रेन और बसें चलाने की अनुमित दिए जाने के बाद सभी लोगों से अपील की गई है कि वे यात्रा के दौरान सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन करें।