
एफएनएन, बिलासपुर : रामपुर के बिलासपुर के केमरी थाना क्षेत्र के हरैया कलां गांव में शनिवार सुबह नहर किनारे एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मृतक की पहचान पास के गांव पजईया निवासी मुकेश शर्मा (45) के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचीं उनकी पत्नी आशा रानी ने बताया कि मुकेश पंडिताई करते थे और शुक्रवार से घर से लापता थे। परिजन उनकी तलाश कर रहे थे।
ग्रामीणों के अनुसार, मुकेश शर्मा ने शुक्रवार शाम शराब का सेवन किया था, जिसके बाद वह गांव की नहर में गिर गए थे। गांव के कुछ बच्चों ने उन्हें नहर से निकालकर पास में पड़े पुआल के ढेर पर लिटा दिया था।
शनिवार सुबह इसी पुआल के ढेर में आग लगी हुई थी और उसी में मुकेश शर्मा का जला हुआ शव पड़ा मिला।
मौके पर पहुंचे गांव के बीडीसी सदस्य महेंद्रपाल और प्रधान जितेंद्र सिंह पन्नू ने भी घटना की जानकारी ली। बीडीसी महेंद्रपाल ने आशंका जताई कि किसी ने बीड़ी पीकर फेंकी होगी, जिसकी चिंगारी से पुआल में आग लग गई। नशे में होने के कारण मुकेश शर्मा अपना बचाव नहीं कर सके होंगे। कुछ ग्रामीणों ने यह भी संभावना जताई कि ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन से आग लगी हो सकती है।
केमरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और परिजनों व ग्रामीणों से जानकारी ली जा रही है। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।





