एफएनएन, पंजाब: बीएसएफ ने पंजाब में पांच पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। ये सभी बॉर्डर पार करने का प्रयास कर रहे थे। जांच की जा रही है कि ये घुसपैठिए पाकिस्तानी आतंकी हैं या स्मगलर। बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब डल सीमा चैकी पर इनकी संदिग्ध गतिविधियां देखी थीं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन अभियान जारी है। अधिकारियों ने कहा कि घुसपैठियों ने अचानक बीएसएफ पर फायरिंग शुरू कर कर दी, उनसे सरेंडर को कहा गया लेकिन वे नहीं माने। जवाब में बीएसएफ ने भी फायरिंग की और पांचों को मार गिराया।
क्षेत्र की तलाशी करने पर बीएसएफ के जवानों को पांच पाक घुसपैठियों के शवों के अलावा एक एके 47 राइफल, दो मैगजीन के साथ दो लाइव राउंड, चार पिस्तौलों के साथ सात मैगजीन और 109 राउंड मिले। नौ पैकेट (लगभग 9.920 किग्रा) मिले जिसमें हेरोइन होने का संदेह है। इसके अलावा दो मोबाइल फोन और 610 रुपये पाकिस्तानी करेंसी मिली।
ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें