एफएनएन, रुद्रपुर: हरियाणा क्राइम ब्रांच और उत्तराखंड पुलिस ने लोगों को सम्मोहित कर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 6 अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के खिलाफ देश के कई राज्यों में ठगी के मुकदमे दर्ज हैं. इससे पहले हरियाणा क्राइम ब्रांच की टीम एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है.
देश के कई राज्यों में लोगों को सम्मोहित (हिप्नोटाइज) कर ज्वेलरी, नकदी और कीमती सामानों में हाथ साफ करने वाले दो आरोपियों को उधम सिंह नगर पुलिस और हरियाणा क्राइम ब्रांच ने गूलरभोज से गिरफ्तार किया. इसके अलावा दबिश के दौरान कार्रवाई में अड़चन डालने वाले 6 लोगों को हिरासत में लिया है.
जांच के आगे बढ़ाते हुए और अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाने पर पता चला कि आरोपियों द्वारा कई राज्यों में वारदात को अंजाम देने के बाद ठंडा नाला गूलरभोज, उधम सिंह नगर में छिपकर रह रहे हैं. साथ ही ये भी जानकारी मिली को बाहरी राज्यों और स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान इलाके में महिलाओं द्वारा गिरफ्तारी का विरोध किया जाता है.
हरियाणा क्राइम ब्रांच और उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों के ऊपर वर्तमान में कई मुकदमे दर्ज हैं. इसी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा पुलिस, क्राइम ब्रांच, उधम सिंह नगर की गदरपुर और बाजपुर की सयुंक्त टीम ने ठंडा नाला गूलरभोज में दबिश देते हुए दो आरोपी सैफ अली उर्फ सैफू खान और शहजाद मोहम्मद निवासी ठंडा नाला गूलरभोज गिरफ्तार किया. इसके अलावा 6 अन्य संदिग्ध को पुलिस टीम ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने 4 बाइकें भी बरामद की हैं.
ऐसे करते थे ठगी: उधम सिंह नगर पुलिस और हरियाणा पुलिस ने ठगी के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की. जिसमें आरोपियों ने बताया कि वह कई राज्यों में लोगों को सम्मोहित (हिप्नोटाइज) कर ठगी कर चुके हैं. आरोपियों ने बताया कि वह देश के विभिन्न राज्यों में महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को सम्मोहन कार्यविधि जिसमें महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को एक कटोरी जिसमें चुंबक और गोटी (कंचा) डालकर लोगों का ध्यान भ्रमित करते थे. इसी बीच उनके द्वारा पहने हुए ज्वेलरी, कीमती सामान और नकदी चुरा लिया करते थे.