एफएनएन, देहरादून: उत्तराखंड के द्वाराहाट से विधायक महेश नेगी के परिवार को ब्लैकमेल किया जा रहा है। पांच करोड की रकम मांगी जा रही है, राजनीतिक कैरियर खत्म करने की धमकी भी मिल रही है। इन्हीं आरोपों को लेकर विधायक की पत्नी रीता नेगी पुलिस के पास पहुंची हैं और देहरादून निवासी एक महिला और उसके पति समेत परिवार के चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। नेहरू कॉलोनी थाने में दर्ज मुकदमें की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
आरोप है कि महिला कई तरह के आरोप लगा रही है। विधायक की पत्नी से उसने पांच करोड़ रुपये की मांग की हैं। मामले की पुष्टि एसपी सिटी श्वेता चैबे ने की है। पुलिस का कहना है कि यदि महिला इस सिलसिले में कुछ भी कहना चाहती है तो वह पुलिस को बता सकती है। विधायक की पत्नी रीता नेगी ने कहा कि महिला लगातार फोन कर उनके राजनीतिक करियर को बर्बाद करने की धमकियां दे रही थी। इसलिए महिला और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इधर, पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर यह आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं और इनमें क्या सत्यता है।