Tuesday, July 29, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeउत्तर प्रदेशबरेलीरोड शो के जरिए भाजपा चुनाव माहौल करेंगी तैयार

रोड शो के जरिए भाजपा चुनाव माहौल करेंगी तैयार

मुकेश तिवारी, बरेली : योगी सरकार के 5 साल पूरे होने को है। नव वर्ष में चुनावी मैदान में एक बार फिर जाने की तैयारी है। भाजपा मतदाताओं का विश्वास जीत ले इसके लिए पूरी भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसीलिए प्रदेश में जन विश्वास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। बरेली में 31 दिसंबर को शाम चार बजे जन विश्वास यात्रा आ रही है इसमें केन्द्रीय गृहमंत्री और भाजपा के मुख्य चुनावी रणनीतिकार अमित रोड शो में शामिल होंगे। श्री शाह रात को सर्किट हाउस में ठहरेंगे और बरेली मंडल की चुनावी तैयारी पर मंथन करेंगे। रोड शो की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और पूरे शहर को बैनर, पोस्टर व होडिंग से सजाया गया है । रोड शो समापन पटेल चौक पर होगा।

यहां पर श्री शाह पार्टी कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों व समर्थकों को सम्बोधित करेंगे। वही गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस। बल तैनात किया गया और पूरे रोड शो के दौरान ड्रोन के जरिए नजर रखी जाएगी ।

रोड शो के तैयारियां की भाजपा संगठन उच्च पदाधिकारियों पटेल चौक पर सभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष के एम अरोड़ा समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments