
एफएनएन, देहरादून : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को एक बार फिर दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना संक्रमण के चलते भगत आठ सितंबर को इसी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। वह यहां 10 दिन रहे। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद लो ब्लड प्रेशर औऱ शारीरिक कमजोरी के कारण फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि कोरोना संक्रमण से भगत परिवार के कई लोग प्रभावित हुए है। भगत के पुत्र विकास भगत दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं। भगत के संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री को भी आइसोलेट होना पड़ा था।

