Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयभाजपा सिख प्रकोष्ठ ने सोनिया-राहुल के आवासों के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

भाजपा सिख प्रकोष्ठ ने सोनिया-राहुल के आवासों के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

राहुल गांधी के कथित सिख विरोधी बयान पर देश भर में मचा घमासान

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और किरेन रिजीजू ने संभाला मोर्चा, किया पलटवार

एफएनएन, नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा सिख प्रकोष्ठ के बहुत से प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका में सोमवार को राहुल गांधी के कथित सिख विरोधी बयान को लेकर आज बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में विरोध मार्च निकाला और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के आवासों के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि राहुल गांधी अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी और झूठे बयानों के लिए देश से माफी मांगें।

क्या थी राहुल गांधी की टिप्पणी, जिस पर मचा है बवाल

अपनी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के दौरान सोमवार को राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में लड़ाई राजनीति के बारे में नहीं है। दर्शकों में से एक सिख सदस्य से उसका नाम पूछते हुए, राहुल गांधी ने कहा था: “लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख के रूप में उन्हें भारत में पगड़ी पहनने की अनुमति दी जाएगी, या नहीं। भारत में कड़ा पहनने की अनुमति है या नहीं, एक सिख के रूप में उसे गुरुद्वारे में जाने की अनुमति है, या नहीं, यह लड़ाई सिर्फ उसके लिए नहीं है, बल्कि सभी धर्मों के लिए है। राहुल गांधी की इसी टिप्पणी को लेकर देश भर में हंगामा मच गया है। भाजपा ने उन पर विदेशों में आदतन राष्ट्रविरोधी-झूठी टिप्पणियां करने का आरोप लगाया है।

चीन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘‘देखिए, अगर आप हमारे 4,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में चीनी सैनिकों की मौजूदगी को चीजों को अच्छी तरह से संभालना कहते हैं, तो हो सकता है।” उन्होंने कहा, ‘‘चीनी सैनिकों ने लद्दाख में दिल्ली के क्षेत्रफल जितनी जमीन पर कब्जा कर लिया है. मुझे लगता है कि यह अनर्थ है। मीडिया भी इस बारे में लिखना नहीं चाहता है।”

बीजेपी नेताओं ने ऐसे किया पलटवार

राहुल के बयानों पर पलटवार के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोर्चा संभाला। उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने विदेश दौरे के दौरान जिस तरह की भ्रामक, निराधार और तथ्यहीन बातें कर रहे हैं, वो बेहद शर्मनाक और भारत की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली हैं। रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने कहा है कि भारत में सिख समाज को गुरुद्वारों में पगड़ी पहनने की इजाजत नहीं है। सिॆखों को उनके पंथ के अनुरूप व्यवहार करने से रोका जा रहा है। यह बात एकदम बेबुनियाद और सच्चाई से कोसों दूर है।”

चीन को लेकर भी राहुल गांधी के दावे भ्रामक

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर भी राहुल गांधी ने अमेरिका की धरती पर जिस तरह के दावे किए हैं, वे भी भ्रामक और तथ्यों से परे हैं। लगता है कि मुहब्बत की दुकान चलाते-चलाते राहुलजी झूठ की दुकान खोलकर बैठ गये हैं। इस तरह की गलतबयानी से राहुलजी को परहेज करना चाहिए.” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह दावा भी एकदम निराधार है कि राजग सरकार आरक्षण को समाप्त कर देना चाहती है।

भारत में अल्पसंख्यक सबसे सुरक्षित: किरेन रिजीजू

अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने भी अल्पसंख्यकों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर बुधवार को विपक्ष के नेता पर निशाना साधा और कहा कि वे (अल्पसंख्यक) भारत में सबसे सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता की खातिर जो लोग देशविरोधी ताकतों की मदद से भारत को बदनाम करना चाहते हैं, वे सफल नहीं होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments