

मुकेश तिवारी, बरेली : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 31 दिसंबर को बरेली आ रहे है । शाह जन विश्वास यात्रा के रोड शो में शामिल होंगे। रोड शो स्वागत के लिए शहर व कार्यकर्ता तैयार है। तैयारियां को लेकर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर पाठक ने एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अमित शाह पहली बार बरेली आ रहे हैं इसलिए श्री शाह का ऐतिहासिक व भव्य स्वागत के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।
जन विश्वास यात्रा कल शाम चार बजे झुमका चौराहा पर पहुंचेगी। समापन पटेल चौक पर होगा। इस दौरान श्री शाह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। प्रेस वार्ता में शहर विधायक डाक्टर अरुण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, महानगर अध्यक्ष डाक्टर के एम अरोड़ा, देवेन्द्र जोशी, प्रतेश पांडेय मौजूद रहे।