एफएनएन, रुद्रपुर : जिले की राजनीति में अहम पैठ रखने वाले गंगवार परिवार पर एक और आपदा पड़ी है। 24 घंटे के भीतर कोरोना से पहले उनके साले और अब बहन ने दम तोड़ दिया। बहन की मौत शाम को गौतम हॉस्पिटल में हुई।उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार देर शाम रुद्रपुर श्मशान भूमि में कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार बहन की रामपुर में ससुराल है और उनके पति शिक्षक हैं। बहन 4 दिन पहले मायके आई थी तो उसका स्वास्थ्य खराब था। बुखार के चलते पहले उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था और फिर आज हालत बिगड़ने पर गौतम हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गंगवार परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि सुरेश गंगवार की पत्नी रेनू गंगवार वर्तमान में जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही दो बार उनके पिता ईश्वरी प्रसाद गंगवार और एक बार मां सुशीला गंगवार जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे हैं। यानी उत्तराखंड गठन के बाद से ही जिला पंचायत पर गंगवार परिवार का कब्जा है। गंगवार परिवार राजनीति में अहम पैठ रखता है।