एफएनएन, नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बुधवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी नेताओं की मीटिंग हुई। इस मीटिंग के बाद बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बताया कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी प्रमुख जे पी नड्डा, अमित शाह और बी एल संतोष ने इस बात पर सहमति जताई है कि बिहार में बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी मिलकर ही चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा बैठक में ये फैसला भी लिया गया कि जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी मिलकर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने ये भी दावा किया कि बिहार की जनता हमारे साथ है और आने वाले कुछ दिन पार्टी के लिए काफी अहम होंगे। उम्मीद है कि जल्द ही गठबन्धन की ओर से सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया जाएगा।