Saturday, April 19, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडनशे के कारोबार को रोकने में भाजपा सरकार दिख रही विफल- गुप्ता

नशे के कारोबार को रोकने में भाजपा सरकार दिख रही विफल- गुप्ता

एफएनएन, किच्छा: नशे की वजह से आए दिन कोई न कोई युवा अपनी जान गवा हा रहा है और पुलिस की इतनी सतर्कता के बाद भी नगर के अंदर नशे का व्यापार फल फूल रहा है, जो साफ जाहिर करता है कि पुलिस अपना काम कितनी सर्तकता के साथ कर रही है। या फिर नशे के कारोबार को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

उक्त वतव्य आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सोनू गुप्ता ने जारी बयान में कहे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि नगर के चाय के अड्डों पर भी लोग नशा व नशे का व्यापार कर रहे हैं। नगर में अफीम, गंजा, चरस, स्मैक जैसे खतरनाक नशा इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे में युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने विशेष प्रयास की आवश्यकता है।

कहना था कि राज्य सरकार एक ओर नशे पे लगाम की बात कर रही है और दूसरी तरफ शराब के ठेकों की संख्या में वृद्धि भी कर रही है, ऐसा लगता है कि राज्य की भाजपा सरकार नशे के कारोबार को फैलाने में सहयोग कर रही है।

ये भी पढ़ें…भाजपा से चंदन व कांग्रेस से इकरार के चुनावी मैदान में उतरने पर बिगड़ेगा निर्वतमान सभासद का खेल  

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments