- सरकार पाॅल्ट्री फामॅ मालिक को देगी 90 रुपये मुर्गी के हिसाब से मुआवजा
एफएनएन, दिल्ली : केरल, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के बाद हरियाणा और गुजरात में भी बर्ड फ्लू पहुंच गया है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को हरियाणा और गुजरात में बर्ड फ्लू की पुष्टि की। हरियाणा के पंचकूला के दो नमूने पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद दो फार्म के एक किलोमीटर दायरे में आने वाले पांच पॉल्ट्री फार्म की 1.66 लाख मुर्गियों को मारने का फैसला हुआ। गुजरात के जूनागढ़ में भी मृत प्रवासी पक्षी में एवियन इंफ्लूएंजा की पुष्टि हुई। दिल्ली व छत्तीसगढ़ में मृत पक्षी मिलने से संक्रमण की आशंका है। वहीं, केंद्र ने प्रभावित राज्यों में निगरानी और जांच के लिए टीम तैनात की है। हरियाणा के पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने बताया, पंचकूला के गांव खेड़ी के सिद्धार्थ पॉल्ट्री फार्म और गांव धनौली के नेचर पॉल्ट्री फार्म की मुर्गियों में बर्ड फ्लू का संक्रमण मिला है। पंचकूला के पॉल्ट्री फार्म में 2 दिसंबर से मुर्गियां मर रही थीं, लेकिन संचालकों ने जानकारी नहीं दी। हरियाणा के पॉल्ट्री फार्म में 80 लाख मुर्गियां हैं, जिनमें 16 हजार का रोज मरना आम है। जिन फार्म की मुर्गियों को मारा जाएगा, उनके संचालकों को प्रति मुर्गी 90 रुपये मुआवजा देंगे। फार्म के एक किमी दायरे को संक्रमित जोन और 10 किमी क्षेत्र को निगरानी जोन घोषित किया है। दस किमी दायरे में निगरानी होगी।