- विधायक की अस्वस्थता का लाभ उठा रहा ठेकेदार
- निम्न दर्जे की तलसा ईंट का प्रयोग किया जा रहा
एफएनएन, रुद्रपुर : किच्छा विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण में बड़ी धांधली की जा रही है। विधायक की अस्वस्थता का लाभ ठेकेदार उठा रहा है और निम्न दर्जे की तलसा ईंट का प्रयोग करने के साथ ही सड़कों पर रैंप न बनाए जाने से लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
अपने गुजरे कार्यकाल में विधायक रहते तिलक राज बेहड़ ने जो कार्य कराए, उसको लोग आज भी याद करते हैं। लेकिन वर्तमान में तिलक राज बेहड़ अस्वस्थता के दौर से गुजर रहे हैं, ऐसे में उनकी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों में बड़ी धांधली की जा रही है। खास तौर पर सड़क निर्माण में निम्न गुणवत्ता की सामग्री लगाई जा रही है और कार्य किया जा रहा है। यह कार्य विधायक निधि के स्तर से हो रहे हैं।
सिरौली में तो निर्माण कार्यों का बुरा हाल है। यहां वार्ड नंबर 18 व 19 समेत कई इलाकों में सड़कों की गुणवत्ता से बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है। तलसा का प्रयोग होने से सड़कें बनने के साथ ही जवाब देने लगी हैं। सड़कों की गुणवत्ता जीरो होने से विधायक के नाम का लगा पत्थर मुंह चिढ़ा रहा है। वही लोग भी कह रहे हैं कि विधायक निधि से ऐसे कार्य की उम्मीद तो नहीं की जा सकती।
क्रमश :