नीदरलैंड ( देश-विदेश डेस्क, एफएनएन ) : प्रोस्टेट कैंसर की जांच के लिए तैयार किए गए PSMA PET-CT नाम के स्कैन का परीक्षण कर रहे नीदरलैंड के एम्सटर्डम कैंसर इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक रेडियोएक्टिव ट्रेसर की वजह से शरीर में नए अंग का पता चला है। रिसर्चर्स ने पाया कि इंसान के गले के ऊपरी हिस्से में ग्रन्थियों का एक ग्रुप है जिसके बारे में अब तक पता नहीं था। इस अंग को Tubarial salivary glands नाम दिया है।
वैज्ञानिकों का मानना है कि यह अंग नाक के लूब्रिकेशन में मदद करता है। जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर रेडिएशन ट्रीटमेंट के दौरान इन ग्रन्थियों को प्रभावित नहीं किया जाता है तो इससे लोगों को लाभ हो सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ग्रन्थियों का समूह 1.5 इंच लंबा हैं। यह salivary glands की तरह ही है। स्टडी के दौरान जिन 100 मरीजों की जांच की गई, सभी में यह अंग मौजूद था।