एफएनएन, नैनीताल : गरमपानी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाडी़ में 82 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासन में हड़कंप मच गया है। छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी छात्रों को विद्यालय में ही आइसोलेट किया गया है। जबकि नेगेटिव पाए छात्रों को विद्यालय से घर भेजा जा रहा है, हम आपको बता दे कि इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य दो टीचर और एक स्टाफ समेत 12 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी बच्चों की कोरोना जांच कराई जिसमे 82 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। पॉजिटिव आये छात्रों के सैंपल अब ओमिक्रोन की जांच के लिए देहरादून भेजे जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जवाहर नवोदय विद्यालय के सभी 485 छात्रों की सैंपलिंग कर ली है, प्रशासन द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में आवाजाही प्रतिबंधित कर कंटेनमेंट जोन बना दिया है।