एफएनएन, नोएडा : फूड एंड पैकेजिंग कंपनी हल्दीराम की वेबसाइट पर बड़ा साइबर हमला हुआ है। साइबर अपराधियों ने कंपनी के मार्केटिंग, बिजनेस से लेकर कई महत्वपूर्ण डेटा को डिलीट कर दिया। अब डेटा वापस करने के लिए साइबर अपराधियों ने 7.5 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी है। कंपनी का कहना है कि ये साइबर हैकिंग 12 जुलाई की देर रात हुई थी। इस मामले में हल्दीराम कंपनी के डीजीएम (आईटी) की शिकायत पर 14 अक्टूबर की देर रात सेक्टर-58 थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई। नोएडा सेक्टर-62 के सी ब्लॉक में कंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस है. यहां से कंपनी का आईटी विभाग संचालित और नियंत्रित होता है। डीजीएम आईटी अजीज खान ने पुलिस को शिकायत दी कि 12 और 13 जुलाई की रात में कॉरपोरेट ऑफिस के सर्वर पर वायरस अटैक हुआ।