एफएनएन, बरेली : भारत विकास परिषद की नाथ नगरी शाखा, पांचाल नगरी व अहिच्छत्र नगरी शाखा के पदाधिकारियों की मंगलवार को हुई बैठक में संस्था के विस्तार पर चर्चा की गई। नए सदस्यों का परिचय प्राप्त किया गया और आगे की कार्य योजनाओं पर विस्तार से बात हुई। सभी पदाधिकारियों ने बैठक में अपनी अपनी बात रखी और संस्था के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर सीनियर जनरलिस्ट कंचन वर्मा को पांचाल नगरी शाखा का सचिव और व्यापारी नेता सुनील खत्री को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा अभिषेक अग्रवाल को अहिच्छत्र नगरी का सचिव मनोनीत किया गया। सदस्यता विस्तार, एकल गीत प्रतियोगिता आयोजन, प्रांतीय शुल्क संग्रह तथा स्थाई प्रकल्प व्यबस्था पर भी बैठक में चर्चा हुई। इस मौके पर स्टेट कोऑर्डिनेटर ई० नवनीत अग्रवाल, संयोजक श्री राहुल यदुवंशी के अलावा पंकज कुमार अग्रवाल अध्यक्ष नाथ नगरी, अरविंद अग्रवाल अध्यक्ष अहिच्छत्र नगरी, हरनन्दन यदुवंशी सचिव, अरविंद अग्रवाल, दिलीप कुमार कोषाध्यक्ष, अनुराग सक्सेना सह सचिव आदि मौजूद थे।
भारत विकास परिषद ने तय कीं भविष्य की योजनाएं
RELATED ARTICLES