Sunday, July 13, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडहरिद्वार में 23 नवंबर से शुरू होने जा रही है 'भारत संकल्प...

हरिद्वार में 23 नवंबर से शुरू होने जा रही है ‘भारत संकल्प यात्रा’, तैयारियां है पूरी

एफएनएन, हरिद्वार:  मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन रोशनादबाद के सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।

सीडीओ प्रतीक जैन ने बताया कि केंद्र सरकार की प्रमुख जन-लाभार्थी योजनाओं का लाभ लक्षित पात्रों तक पहुंचाने के लिए जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले में आगामी 23 नवम्बर से 26 जनवरी, 2024 तक आयोजित की जाएगी।

किया जाएगा समितियों का गठन

यात्रा के सफल संचालन के लिए निचले स्तर तक समितियों का गठन किया जाएगा। जागरूकता के लिए शहरी योजनाएं जैसे पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रालोन, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंट अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना-शहरी, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजी पेमेन्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, आरसीएस उड़ान, वंदे भारत ट्रेन, अमृत भारत स्टेशन स्कीम प्रमुख हैं।

ये लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर परियोजना निदेशक केएन तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, डीईएसटीओ नालिनी ध्यानी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुभाष शाक्य, जीएमडीआइसी पल्लवी गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक आशुतोष भण्डारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी यशपाल, प्रभारी अधिकारी जिला युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षा दल अधिकारी मुकेश भट्ट सहित संबंधित उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments