- गृह मंत्रालय ने किसानों को बॉर्डर पर ही रोकने के आदेश दिए
- दिल्ली पुलिस को किसानों को बॉडरों पर होल्ड करने का आदेश
एफएनएन, दिल्ली : दिल्ली पुलिस को गृह मंत्रालय ने किसानों को बॉर्डरों के पर ही रोकने के आदेश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि किसानों को बॉर्डरों पर ही रोककर रखा जाए। किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस कंटीले तारों वाले बेरीकेड्स को मुख्य हथियार बनाया हुआ है।
किसानों के ट्रैक्टर व टॉली को रोकने के लिए जर्सी बैरियर व मिट्टी से भरे डंपर को भी हथियार बना रखा है। दिल्ली पुलिस के हतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि बेरीकेड्स के ऊपर कटीले तार लगाए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली के सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बेरीकेड्स के गोल घेरे कर कंटीले तार लगवाए हैं। बेरीकेड्स पर ये कंटीले तार बेल्डिंग करके लगवाए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने इन कंटीले तारों वाले बेरीकेड्स को दिल्ली के सभी बॉर्डर पर लगा हुआ है। दिल्ली पुलिस में पहली बार ऐसा हो रहा है कि इस तरह के बेरीकेड्स बॉर्डर पर लगाए गए हैं। सीएए व एनआरसी के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान भी इस तरह के बेरीकेड्स नहीं लगाए गए थे। साथ में दिल्ली पुलिस ने मिट्टी से भरे डंपर भी सभी बॉर्डरों से खड़े किए हैं। जरूरत पडने पर इन डंपर को सड़क पर खड़ा करके सड़क को बंद किया जा सके, ताकि किसान अपने ट्रैक्टर व ट्राली इस डंपर को नहीं हटा सकें।
दिल्ली पुलिस ने सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया हुआ है। हर बॉर्डर पर दो से तीन-तीन जगहों पर पिकेट लगाकर चेकिंग की जा रही है। नई दिल्ली जाने वाले हर मार्ग पर पहले की तरह शुक्रवार को भी चेकिंग हो रही थी। दिल्ली पुलिस की सभी यूनिट से पुलिसकर्मियों को बुलाकर तैनात कर दिया गया है।