- किच्छा के सिरौली कला में रह रहा है परिवार, अंतिम संस्कार वही होगा
एफएनएन, नई दिल्ली : बीएसएफ जवान जमील लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। वह उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के देवरनिया के मूल निवासी थे। उनका परिवार पिछले 20 साल से उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के किच्छा के सिरोली कलां में रह रहा है। बताते हैं कि जमील दस माह पहले अपने पैतृक गांव देवरनिया के गनूनगला आए थे। वह निसार अहमद के पुत्र थे और बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर थे। 11 सितंबर को लद्दाख में ड्यूटी के दौरान वह शहीद हो गये। शहीद जवान के घर में पत्नी नूर जहां व बच्चे राहुल, मुस्तफा, तरन्नुम, शहनाज हैं। शहीद का अंतिम संस्कार किच्छा में होगा। शव के यहां देर रात या सोमवार सुबह पहुंचने का अनुमान है।