एफएनएन ब्यूरो, बरेली। सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त हुए बरेली निवासी अधीक्षण अभियंता देवराज आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंस गए हैं। अपनी कमाई से एक करोड़ से अधिक रकम खर्च कर देने और आय के उचित स्रोत का ब्यौरा नहीं दे पाने पर राज्य सतर्कता अधिष्ठान द्वारा उनके खिलाफ विजिलेंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
आय से एक करोड़ रुपये अधिक कर दिए खर्च
थाना शाही के ग्राम कुल्छा निवासी देवराज कुछ वर्ष पहले सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वर्ष 2021 में मिली गोपनीय शिकायत पर स्टेट विजिलेंस ने उनके खिलाफ खुली जांच शुरू की थी। प्रारंभिक जांच में ही साफ हो गया कि देवराज ने लोकसेवक के रूप में काम करते हुए आय के वैध स्रोतों से करीब 2.31 करोड़ रुपये अधिक अनुचित ढंग से अर्जित किए।
कमाई का उचित स्रोत नहीं बता पाए
रिपोर्ट के अनुसार, देवराज ने भरण पोषण और संपत्ति खरीदने में करीब 3.33 करोड़ रुपये खर्च किए। देवराज ने एक करोड़ एक लाख सतहत्तर हजार आठ सौ तिरानवै रुपये अपनी आय से अधिक खर्च किए। जांच के दौरान देवराज न तो कोई संतोषजनक जवाब दे पाए और न कोई दस्तावेज ही पेश कर सके। जांच में आय से अधिक संपत्ति का मामला पकड़ में आने के बाद विजिलेंस सेक्टर बरेली थाने के इंस्पेक्टर अरविंद सिंह ने देवराज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।