एफएनएन ब्यूरो, बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस को स्मार्ट, पब्लिक के प्रति अधिक जिम्मेदार और जवाबदेह बनाने के मक़सद जिले भर में उप निरीक्षकों (दारोगाओं) के बंपर तबादले किए हैं। गुरुवार देर रात जारी की गई इस तबादला सूची में आठ चौकी इंचार्जों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं तो 13 उप निरीक्षकों को रिजर्व पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज बनाकर भेजा गया है।

यह रही पूरी तबादला सूची
1.उ0नि0 श्री सुभाष कुमार प्रभारी चौकी मठ थाना कोतवाली से प्रभारी चौकी कुतुबखाना कोतवाली, बरेली।
2.उ0नि0 श्री वेद सिंह रिजर्व पुलिस लाइन्स से प्रभारी चौकी मठ थाना कोतवाली, बरेली।
3.उ0नि0 श्री राहुल शर्मा प्रभारी चौकी कानूनगोयान थाना प्रेमनगर से प्रभारी चौकी चौराहा थाना कोतवाली, बरेली।
4.उ0नि0 श्री नैपाल सिंह प्रभारी चौकी सिविल लाइन थाना कोतवाली से प्रभारी चौकी बिहारीपुर थाना कोतवाली, बरेली।
5.उ0नि0 श्री पुष्पेन्द्र सिंह रिजर्व पुलिस लाइन्स से प्रभारी चौकी सिविल लाइन थाना कोतवाली, बरेली।
6.उ0नि0 श्री आनन्द प्रकाश प्रभारी चौकी अशरफ खां छावनी थाना प्रेमनगर से प्रभारी चौकी जिला अस्पताल थाना कोतवाली, बरेली।
7.उ0नि0 श्री अशोक कुमार प्रभारी चौकी जिला अस्पताल थाना कोतवाली से प्रभारी चौकी अशरफ खां छावनी थाना प्रेमनगर, बरेली।
8.उ0नि0 श्री जगदीश चन्द्र जोशी रिजर्व पुलिस लाइन्स से प्रभारी चौकी आवास विकास थाना प्रेमनगर, बरेली।
9.उ0नि0 श्री संजीव कुमार त्यागी प्रभारी चौकी आवास विकास थाना प्रेमनगर से थाना भोजीपुरा, बरेली।
10.उ0नि0 श्री कृपाल सिंह रिजर्व पुलिस लाइन्स से प्रभारी चौकी कानून गोयान थाना प्रेमनगर, बरेली।
11.उ0नि0 श्री मोहित चौधरी प्रभारी चौकी कस्बा आंवला थाना आंवला से प्रभारी चौकी नकटिया थाना कैंट, बरेली।
12.उ0नि0 श्री बलवीर सिंह एन्टी गौतस्करी सेल से प्रभारी चौकी कस्बा आंवला थाना आंवला, बरेली।
13उ0नि0 श्री हरवीर सिंह रिजर्व पुलिस लाइन्स से प्रभारी चौकी बभिया थाना कैंट, बरेली।
14.उ0नि0 श्री सचिन कुमार प्रभारी चौकी बभिया से जनसुनवाई अधिकारी थाना कैंट, बरेली।
15उ0नि0 श्री विनय कुमार रिजर्व पुलिस लाइन्स से प्रभारी चौकी सराय थाना किला, बरेली।
16.उ0नि0 श्री चन्द्रवीर प्रभारी चौकी कुआटांडा थाना भुता से प्रभारी चौकी करगैना थाना सुभाषनगर, बरेली।
17.उ0नि0 श्री रामवीर सिंह रिजर्व पुलिस लाइन्स से प्रभारी चौकी कुआटांडा थाना भुता, बरेली।
18.उ0नि0 श्री महेशपाल सिंह रिजर्व पुलिस लाइन्स से प्रभारी चौकी देवरनियां थाना फरीदपुर, बरेली।
19.उ0नि0 श्री आदित्य सिंह रिजर्व पुलिस लाइन्स से प्रभारी चौकी सुभाषनगर थाना सुभाषनगर, बरेली।
20.उ0नि0 श्री विजय बहादुर सिंह रिजर्व पुलिस लाइन्स से थाना भोजीपुरा, बरेली।
21.उ0नि0 श्री राजबहादुर सिंह रिजर्व पुलिस लाइन्स से थाना सुभाषनगर, बरेली।
22.उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार कटियार प्रभारी चौकी चौकी चौराहा थाना कोतवाली से रिजर्व पुलिस लाइन्स, बरेली।
23.उ0नि0 श्री कमलवीर सिंह रिजर्व पुलिस लाइन्स से थाना कोतवाली, बरेली।