Thursday, November 14, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeविविधBareilly: इज्जतनगर के फरीदापुर गांव में मुर्दे ने बैंक से निकाला 20...

Bareilly: इज्जतनगर के फरीदापुर गांव में मुर्दे ने बैंक से निकाला 20 लाख का लोन, SSP ने मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी

एफएनएन, बरेली : इज्जतनगर के फरीदापुर गांव में सात करोड़ की जमीन का 21 साल पहले मृत संतोष टंडन की ओर से पीलीभीत के राइस मिलर के नाम एग्रीमेंट करने के मामले में मंगलवार को एक और राज खुला। संतोष टंडन की बेटी प्रियंका ने एसएसपी के समक्ष पेश होकर शिकायत की कि उनके मृत पिता के नाम से राइस मिलर और उसके साथियों ने शहामतगंज की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से 20 लाख का लोन भी ले लिया है। एसएसपी ने इसकी भी जांच एसपी सिटी को सौंपी है।

प्रियंका ने एसएसपी को शिकायती पत्र के साथ अपने कानपुर नगर निगम से जारी अपने पिता का मृत्यु प्रमाणपत्र देकर बताया कि उनके पिता की मौत 6 नवंबर 2003 को हो चुकी है। इसके बावजूद पीलीभीत के राइस मिलर अर्पित अग्रवाल ने छह साथियों के साथ साजिश कर 10 सितंबर 2024 को फरीदापुर गांव स्थित जमीन का एग्रीमेंट करा लिया। इसके लिए किसी फर्जी व्यक्ति को संतोष टंडन बनाकर खड़ा किया गया। दो फर्जी गवाह भी बनाए गए। इन्हीं आरोपियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा की शहामतगंज शाखा से उनके पिता के नाम 20 लाख रुपये का लोन भी लिया है।

प्रियंका ने एसएसपी को बताया कि उनके पिता ने जीवित रहते हुए अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी। जमीन जिन लोगों ने ली थी, वे किसी कारणवश उसका दाखिलखारिज नहीं करा सके। प्रियंका की शिकायत पर एसएसपी ने एसपी सिटी मानुष पारीक को जांच सौंपी है। इस प्रकरण में अर्पित अग्रवाल की ओर से भी मॉडल टाउन निवासी एक कारोबारी के खिलाफ एडीजी कानून व्यवस्था से शिकायत की गई है।

एक युवती ने पेश होकर अपने मृत पिता के नाम से जमीन का एग्रीमेंट करने और बैंक खाता खुलवाकर लेनदेन करने की शिकायत की है। इसकी जांच एसपी सिटी को दी गई है- अनुराग आर्य, एसएसपी।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में नवविवाहित दंपत्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत; गांव में मातम पसरा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments