एफएनएन, फतेहगंज पश्चिमी: तेज रफ्तार कैंटर ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा पति और बेटे की आंखों के सामने हुआ, दोनों कुछ ही दूरी पर थे। पुलिस ने घेराबंदी कर टोल प्लाजा पर कैंटर को पकड़ लिया।
थाना शीशगढ़ के गांव पदमी निवासी देववती (36 ) सोमवार दोपहर पति सुरेश और 12 वर्षीय बेटे पंकज के साथ एक मेडिकल कॉलेज में दवा लेने गईं। ऑटो से उतरकर तीनों रोड पार कर मेडिकल कालेज की ओर जा रहे थे, तभी रामपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे कैंटर ने देववती को कुचल दिया। उनकी मौके पर ही सांसें थम गईं। देववती के पति और बेटा उनसे कुछ कदम की दूरी पर थे। यह मंजर देखकर पति और बेटा गश खाकर गिर पड़े। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।