एफएनएन, बरेली : कोरोना ने बरेली के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दो दिन के लॉकडाउन के बीच शनिवार को कोरोना बम फूटा है। बरेली में 37 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ रंजन गौतम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कम्प मचा हुआ है। उनकी टीम के पांच और सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संभावना है कि 48 घण्टे के लिए सीएमओ ऑफिस पर ताला लग सकता है।
ये होंगे क्वारंटाइन
सीएमओ डॉ विनीत शुक्ला, डिप्टी सीएमओ, एसीएमओ समेत अन्य स्टाफ भी क्वारंटाइन किया जाएगा। डॉ रंजन के संपर्क में आने वाले मीडियाकर्मी भी क्वारंटाइन किए जा सकते हैं।
अब तक 18 की मौत
आजमनगर की महिला की कोरोना से मौत की बात भी सामने आई है। जिले में अब तक 18 लोगो की कोरोना ले जान ले चुका है।