एमडी के निष्ठुर बर्ताव से आहत मरीज की हो गई थी मौत, डिप्टी सीएम ने बैठाई जांच
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। मरीज से अभद्रता करने और मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना को धोखा बताने के मामले में बरेली के दीपमाला अस्पताल के एमडी डॉ. सोमेश मेहरोत्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शनिवार देर शाम ट्विट कर दीपमाला अस्पताल की आयुष्मान संबद्धता खत्म करने की संस्तुति करने की जानकारी दी।

डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री श्री पाठक ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उनके निर्देश पर सीएमओ बरेली डॉ. विश्राम सिंह ने दो सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई तो प्रथम दृष्ट्या अस्पताल संचालक की दुर्भावना की पुष्टि हुई है।

डिप्टी सीएम और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के आदेश पर इस हॉस्पिटल की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सूची से संबद्धता निरस्त करने की संस्तुति की गई है। शीघ्र ही अस्पताल के विरुद्ध शासकीय नियमों के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने भी माना कि अस्पताल की आयुष्मान योजना से संबद्धता समाप्त करने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।
दरअसल, दीपमाला अस्पताल के एमडी डॉक्टर सोमेश मेहरोत्रा ने वार्ड में भर्ती एक मरीज और उसके तीमारदारों से अभद्रता करने के साथ ही आयुष्मान योजना को आम मरीजों के साथ ‘धोखा’ बताते हुए इसके जरिए बेहतर इलाज मिल पाना संभव नहीं होने की टिप्पणी भी की थी। लेकिन किसी ने उनकी पूरी बातचीत का मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। हालांकि, विस्तृत जांच कर कार्रवाई के लिए सीएमओ स्तर से टीम भी गठित की जाएगी।