- नेपाल जाने वाले रास्ते पर धरना देंगे व्यापारी, नेपाल में भारतीय व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप
एफएनएन, बनबसा : व्यापार व उसकी वसूली के सिलसिले नेपाल में जाने वाले स्थानीय व्यापारियों के साथ हो रहे अनुचित व्यवहार को लेकर बनबसा के व्यापारियों में रोष बढ़ता ही जा रहा है। अब उन्होंने इस मसले को लेकर आंदोलन की राह पकड़ने का ऐलान किया है। व्यापारियों ने रविवार से बाजार बंद करने का निर्णय लिया है। साथ ही वह नेपाल जाने वाले रास्ते पर धरना भी देंगे। एसडीएम ने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। उनका कहना है कि कोरोना के कारण सीमा सील की आड़ में भारतीय व्यापारियों के साथ नेपाल में सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले नौ माह से भारत-नेपाल सीमा सील होने से भारतीय सीमांत बाजारों में कारोबार चौपट है। वहीं नेपाल के व्यापारियों के पास मोटी रकम फंसी होने से सीमांत के व्यापारी आर्थिक तंगी का भी सामाना करने को विवश हैं। व्यापारियों का कहना है कि भारतीय प्रशासन की ओर से व्यापारियों को कारोबारी वसूली के लिए नेपाल जाने की छूट दी गई है, लेकिन नेपाल जा रहे व्यापारियों के साथ सीमा क्षेत्र में तैनात वहां के सुरक्षा कर्मी और नागरिक अनुचित व्यवहार कर रहे हैं। जबकि नेपाल के नागरिकों को भारत में प्रवेश छूट दी जा रही है। व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत भंडारी ने बताया कि कई दिनों से उठाई जा रही आवाज के बाद भी कोई समाधान नहीं होने पर अब संगठन ने रविवार से बाजार बंद रख नेपाल मार्ग में कैलाल कॉलोनी के समीप धरना-प्रदर्शन शुरू करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार व्यापारियों के इस निर्णय का पता चलने पर एसडीएम ने व्यापारी नेताओं को तहसील बुलाकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन व्यापारी नहीं माने। व्यापारी नेताओं ने कहा है कि समस्या का समाधान नहीं होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।