एफएनएन, नई दिल्ली: भारत में ज्यादातर मौतें सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए गाड़ियों की बनावट और उसमें मिलने वाली सुविधाओं में सरकार ने कुछ बदलाव करने का निर्णय लिया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा वाहन चालकों और सवारियों की सुरक्षा के मद्देनजर जहां कई नियमों में बदलाव किये गए हैं; वहीं, कुछ नए नियम भी लागू किए गए हैं।
बाइकर्स के लिए मंत्रालय की नई गाइडलाइन जारी
बाइक की सवारी करने वाले लोगों के लिए मंत्रालय की नई गाइडलाइन जारी की गई है। इस गाइडलाइन में बताया गया है कि बाइक चालक के पीछे की सीट पर बैठने वाले लोगों को इन नियमों को अनिवार्य रूप से फॉलो करना ही पड़ेगा-
यहां जान लें क्या हैं नए नियम-
1-ड्राइवर की सीट के पीछे दोनों तरफ हैंड होल्ड जरूरी
मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार बाइक के पीछे की सीट के दोनों तरफ हैंड होल्ड जरूरी है।