पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों हमलावर खुद को बिश्नोई गैंग का शूटर बता रहे हैं
एफएनएन ब्यूरो, मुम्बई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राकांपा शिंदे नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के तार कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ रहे हैं। पुलिस ने शूटर्स के हवाले से चौंकाने वाला खुलासा करते हुए दावा किया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या में गिरफ्तार दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हुए हैं। हालांकि, अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई या किसी भी दूसरे गैंग ने नहीं ली है।
हमलावरों की शिनाख्त हुई, एक यूपी तो दूसरा हरियाणा का
मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान हरियाणा के गुरमेल सिंह और हरियाणा के धर्मराज कश्यप के रूप में हुई है।
आरोपियों ने खुद को बिश्नोई गैंग का बताया?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने खुद को बिश्नोई गैंग का शूटर बताया है। आरोपी पिछले 25-30 दिन से वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। पूरे इलाके की रेकी भी कर रहे थे। हमले को अंजाम देने के वास्ते दोनों एक अन्य साथी के संग ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट पहुंचे थे। तीनों आरोपियों ने कुछ समय वहीं बिताया और बाबा सिद्दीकी के आने का इंतजार करते रहे। इसके बाद बेटे जीशान के घर से निकल रहे बाबा सिद्दीकी को टार्गेट पर लेकर पिस्टल से दनादन तीन गोलियां दाग दीं। एक गोली सीने और दो पेट पर लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लीलावती अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
किसी दूसरे के इशारे पर काम रहे थे तीनों
दावा किया जा रहा है कि आरोपी किसी और के इशारे पर काम रहे थे। उसी के जरिए उन्हें इनपुट मिल रहे थे। अंदरूनी जानकारियां देकर वह शख्स सोची-समझी साजिश को अंजाम तक पहुंचाने के लिए शूटर्स को रास्ता दिखा रहा था। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।