एफएनएन, जम्मू : जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है। उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में एलओसी के पास चल रहे अभियान में एक अफसर और तीन जवान शहीद हो गए है। शहीद होने वालों में बीएसएफ का एक जवान भी शामिल है। एक अधिकारी घायल भी बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। आपको बता दें कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में 7 और 8 नवंबर यानि शनिवार की रात को नियंत्रण रेखा के पास गश्त पार्टी द्वारा संदिग्ध हलचल देखी। गोलीबारी के बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
सुरक्षाबलों ने रात में ही एक आतंकी को मार गिराने में कामयाबी हासिल की। जिसके बाद आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। रविवार को दिन में दो मार गिराया गया। सेना ने तीनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए हैं। आतंकियों के पास हथियार और बैग बरामद किए गए हैं। हालांकि इस ऑपरेशन में एक अफसर और तीन जवान शहीद होने की खबर है। एक अफसर घायल भी बताया जा रहा है। फिलहाल आतंकियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चल रहा है।