
एफएनएन, हरिद्वार : ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में यूपी पुलिस ने पहुंचकर ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। भाजपा नेता की पत्नी चेक बाउंस के मामले में लगातार फरार चल रही है। साथ ही महिला की आसपास के क्षेत्र में तलाश भी की गई।
बताया, लगातार फरार चल रही है। इसके बाद रविवार को टीम ने यहां पहुंचकर पहले महिला की तलाश की, कुछ पता न चलने पर घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर से पुलिस टीम यहां आई थी। कुर्की नोटिस चस्पा कर टीम वापस चली गई।