एफएनएन,वाराणसी : ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने 15 दिनों का और समय देने की जिला जज की अदालत से अपील की है।इस बाबत एएसआइ की ओर से गवर्नमेंट स्टैंडिंग काउंसिल अमित कुमार श्रीवास्तव ने अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। प्रार्थना पत्र पर दो बजे सुनवाई की जाएगी।
बीते दो नवंबर को एएसआइ ने आर्कियोलोजिस्ट सर्वे, फोटोग्राफर व अन्य तकनीकी विशेषज्ञों के उपलब्ध डेटा का विश्लेषण करके रिपोर्ट तैयार कर इसे दाखिल करने के लिए 15 दिन का समय मांगा था। जिला जज ने इसे स्वीकार करते हुए एएसआइ को 17 नवंबर तक सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था।