एफएनएन, देहरादून : खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सदन में उनका सवाल ना लिए जाने पर सदन से बहिर्गमन किया तो वही बाहर आकर उन्होंने मीडिया से कहा कि अब वह इस विषय को कोर्ट में लेकर जाएंगे।
उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा से चुनकर आए निर्दलीय विधायक उमेश जे कुमार ने विधानसभा सत्र के दौरान उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन में चली आ रही अनियमितताओं को लेकर के सवाल उठाना चाहा लेकिन उनका सवाल नहीं लिया गया जिसके बाद उन्होंने सदन का बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर चले गए।
बाहर आकर उमेश जे कुमार ने मीडिया के सामने अपनी बातें रखी और कहा कि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन में भ्रष्टाचार और अनियमितता का अड्डा बन चुका है। उन्होंने कुछ दस्तावेज साझा करते हुए बताया कि किस तरह से उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लॉकडाउन के समय करोड़ों खर्च किए गए और जब लॉकडाउन हटा है और स्थिति सामान्य हुई है तो हाल ही में उत्तराखंड की क्रिकेट टीम द्वारा भूखे पेट खेले गए मैच ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी है। उमेश कुमार ने सदन का अविष्कार करने के बाद कहा अब वह न्यायालय की शरण में जाएंगे।