
एसआरएमएस एकेडमी को दी 86 रनों से करारी शिकस्त, शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए एसआरएमएस के अनंतवीर को निला ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ पुरस्कार
नगर आयुक्त संजीव मौर्या ने विजेता-उपविजेता टीमों को प्रदान कीं ट्रॉफी, डॉ. सौरभ अग्रवाल ने एसआएसएस एकेडमी के अनंतवीर को दी ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट ट्रॉफी’
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब रजिस्टर्ड के तत्वावधान में खेले जा रही छठी शकुंतला देवी मेमोरियल टी 20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग के सातवें दिन ख़िताबी भिड़ंत में आईके रेड ने एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी को एकतरफा मुकाबले में 86 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया।

आईके कलेक्शन रेड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों मे 8 विकेट खोकर 193 रन का बड़ा लक्ष्य एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी के सामने रखा। आईके रेड की ओर से आर्यन चौधरी ने 46 गेंदों में 81 रनों की शानदार, मैच जिताऊ और महत्वपूर्ण पारी खेली l लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी निर्धारित ओवरों मे 9 विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी। आईके रेड की ओर से पर्व सिंह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 3 विकेट लिए l

शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए एसआरएमएस के अनंतवीर को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्या ने विजेता-उपविजेता टीमों को विनर व रनर ट्रॉफी और प्राइजमनी देकर पुरस्कृत किया। वहीं डॉ. सौरभ कुमार अग्रवाल ने मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी प्रदान की। पुरस्कार वितरण के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, जीआरएम प्रिंसिपल आरएस रावत, बीसीए के पैटर्न आदित्य मूर्ति, एलआईसी प्रबंधक कौशल जोशी, प्रमोद गंगवार, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. एमएल मौर्या, संजय सक्सेना, अजीत सक्सेना, राजेश अग्रवाल, संजीव सक्सेना, गुरविंदर सिंह, सुरेश बाबू मिश्रा, पार्षद सुधा सक्सेना, राखी गंगवार, रचना सक्सेना, राजेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र बीनू सिन्हा, निर्भय सक्सेना, धर्मेंद्र कुमार, डॉ विनोद राठौर, सूचना अधिकारी नीतू कन्नौजिया, अनुज गंगवार, गजेंद्र पटेल, लाल बहादुर गंगवार, कपिल कांत, विनोद सक्सेना एडवोकेट, सुशांक सक्सेना, प्रमोद सक्सेना आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम के सफल समापन पर पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब के अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायज़ादा ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया।