एफएनएन, किच्छा : सेंट पीटर सीनियर सेकंड्री स्कूल में कला, शिल्प एवं विज्ञान प्रदर्शनी (आर्ट क्राफ्ट एंड साइंस एग्जीबिशन) का आयोजन किया गया। इसमंे छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बढ़ चढ़कर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान समस्त अभिभावकों एवं आसपास के लोगों ने भी छात्रों के हुनर की प्रशंसा की। प्रदर्शनी में कक्षा एक से छठी तक के विद्यार्थियों ने कला, शिल्प (आर्ट एंड क्राफ्ट) में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं कक्षा सातवीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान के अलग-अलग मॉडल तैयार किए। इस दौरान मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया, तथा सभी छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या सिस्टर लूसिया आदि उपस्थित थे।