एफएनएन, किच्छा : एनएसयूआई का ज़िला अध्यक्ष पद पर कांग्रेसी नेता अंग्रेज सिंह के मनोनीत होने के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी व पूर्व जिला अध्यक्ष सरनपुरेवल सहित दर्जनों लोगों ने अंग्रेज सिंह को बधाई दी इस दौरान अंग्रेज सिंह ने कहा कि पार्टी के हाथों को मजबूत करने के लिए जो दायित्व उन्हें सौपी गईं है वह पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर अंग्रेज सिंह को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से पवन कुमार, इमरान सैफी, गुरप्रीत सिंह, प्रशांत शर्मा, पो, अक्षत छाबड़ा, अंकुश गुंबर, मुकेश जोशी, मनदीप सिंह, केवल सिंह, अमरीक सिंह, आकाश कुमार, मोहम्मद असलम, रवि कुमार, रवि कश्यप, सिद्धार्थ बिष्ट थे।