- सांस लेने में दिक्कत है गृह मंत्री को
एफएनएन, दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सांस लेने में तकलीफ के चलते एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें हल्का बुखार भी है। एम्स के निदेशक डॉक्टर गुलेरिया की देखरेख में अन्य चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है। बता दें कि बीते दिनों शाह को कोरोना के चलते मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गृहमंत्री शाह तीन-चार दिनों से थकान और शरीर में दर्द का अनुभव कर रहे थे। हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी।