Saturday, April 19, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी में तीसरे दिन भी एंबुलेंस हड़ताल जारी, प्रशासन ने जब्त...

लखीमपुर खीरी में तीसरे दिन भी एंबुलेंस हड़ताल जारी, प्रशासन ने जब्त की चाबियां

  • विलोबी मैदान में कार्य बहिष्कार कर रहे एम्बुलेंस चालकों से प्रसाशन ने सभी एम्बुलेंस की चाभियाँ जब्त की
  • उत्तर प्रदेश में एंबुलेंस 108 और 102 के कर्मचारियों की हड़ताल का आज तीसरा दिन है। लखीमपुर खीरी जिले में करीब 80 एंबुलेंस के चक्का जाम में एंबुलेंस पर कार्यरत कर्मचारी बिलोबी मेमोरियल हॉल में धरने पर बैठे हैं, बुधवार को प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए उनसे एंबुलेंस की चाबियां जब्त कर ली । माना जा रहा है कि अब अन्य विभागों के ड्राइवरों से एंबुलेंस का संचालन कराया जाएगा।

एफएनएन, लखीमपुर खीरी : जिले में बीते 25 जुलाई से एंबुलेंस सेवा 102 और 108 के कर्मी धरने पर बैठे थे, जिस्के बाद 26 जुलाई से एंबुलेंस कर्मियों ने शहर के विलोबी मैदान में करीब 80 एंबुलेंस खड़ी कर कार्य बहिष्कार कर दिया, शासन ने इस मामले कर कड़ा रुख अपनाया और चेतावनी देते हुए कहा की एंबुलेंस सेवा 102 और 108 के अभाव में किसी मरीज़ की मृत्यु हुई तो एंबुलेंस कर्मी के खुलाफ मयकदमा दर्ज कराया जाएगा, शासन के कड़े रुख के बाद बुधवार 28 जुलाई को जिला प्रशासन हरकत में आया, और विलोबी मैदान में दर्जनों एंबुलेंस खड़ी कर कार्यबहिष्कार कर रहे 102 और 108 के एंबुलेंस कर्मियों से सदर एसडीएम अरुण कुमार सिंह और सीओ सदर ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर एंबुलेंस कर्मियों से एंबुलेंस की चाभिया जब्त कर ली हैं।

अपनी मांगों को लेकर धरने बैठे एम्बुलेंस चालकों की वजह से प्रसव को लेकर काफी समस्याएं उतपन्न हो रही थीं। जिसको लेकर आज खीरी प्रसाशन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है, अब सभी 108,102 एम्बुलेंस को आउट सोर्सिंग से लिए गए चालकों से चलवाया जाएगा, उधर एंबुलेंस कर्मी हड़ताल जारी रखने पर आमादा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments