Friday, December 13, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeविविधसीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर ला रही एंबुलेंस...

सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर ला रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, कई पुलिसकर्मी जख्मी

एफएनएन, नई दिल्ली : सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ ही 11 अन्य मृतकों का पार्थिव शरीर ले जा रही एंबुलेंसों में से एक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

हादसा मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से सुलूर एयरबेस के रास्ते में मेट्टूपलयम के पास हुआ गुरुवार सुबह ही मृतकों का पार्थिव शरीर वेलिंगटन से मद्रास रेजिमेंटल सेंटर लाया गया था। रेजिमेंटल सेंटर से इनके पार्थिव शरीरों को सुलूर एयरबेस ले जाया जा रहा था कि तभी काफिले में शामिल एक एंबुलेंस का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई।
इस हादसे में कई पुलिसवालों को चोट आई है। हालांकि हादसा बड़ा नहीं था, लिहाजा कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। बता दें कि बुधवार आठ दिसंबर को तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था। इसमें 14 लोग सवार थे। हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के साथ ही 13 लोगों की मौत हो गई। एक घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
सीडीएस समेत सभी के पार्थिव शरीर आज शाम तक दिल्ली आ जाएंगे। शुक्रवार को मिलिट्री सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। सीडीएस का पार्थिव शरीर आज शाम दिल्ली पहुंचेगा, जहां रात 9 बजे प्रधानमंत्री दिवंगत CDS बिपिन रावत और अन्य सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments