Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशMatrimonial Sites पर 20 से ज्यादा अमीर महिलाओं को फंसाकर ऐंठी मोटी...

Matrimonial Sites पर 20 से ज्यादा अमीर महिलाओं को फंसाकर ऐंठी मोटी रकम, कथित IIM ग्रेजुएट गिरफ्तार

एफएनएन ब्यूरो, नोएडा: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बिसरख थाना पुलिस ने राधा स्काई गार्डन सोसाइटी से मैट्रिमोनियल साइट्स(Matrimonial sites) पर फर्जी आईडी बनाकर अमीर घरानों की महिलाओं-युवतियों से ठगी करने वाले कथित आईआईएम ग्रेजुएट और खुद को एयरटेल कंपनी का पूर्व एचआर मैनेजर बताने वाले लखनऊ के मूल निवासी शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया है।  20 से ज्यादा युवतियों को वह अपना शिकार बना चुका था।

पुलिस की गिरफ्त में फंसा लखनऊ का राहुल चतुर्वेदी खुद को आइआइएम पास आउट और एक प्रतिष्ठित कंपनी में रीजनल मैनेजर (एचआर) बताता था और मेट्रीमोनियल साइट्स के जरिए महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर ठगी करता था। डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति अवस्थी ने बताया कि राहुल मेट्रीमोनियल साइट्स पर प्रीमियम अकाउंट बनाता था, ताकि उसकी प्रोफाइल असली लगे और महिलाएं उस पर भरोसा करें। मुलाकात के बाद वह महिलाओं को फर्जी सैलरी स्लिप दिखाता और शादी का झांसा देकर उनसे महंगे गिफ्ट और मोटी रकम ऐंठता था। उसका मुख्य निशाना आर्थिक रूप से सम्पन्न खासकर 35 साल से अधिक उम्र की महिलाएं होती थीं।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि राहुल न केवल महिलाओं से व्यक्तिगत रूप से मिलता, बल्कि उनके परिवार के साथ भी संपर्क बनाता था। ठगी के लिए वह अपनी आवाज बदलकर खुद को महिलाओं का पिता बताकर भी बात करता था ताकि परिवार को शक न हो। इस तरह से वह परिवार का विश्वास हासिल कर लेता और ठगी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अब तक 10 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुका है। पुलिस उसकी आपराधिक गतिविधियों की गहन जांच कर रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि अन्य पीड़ित महिलाओं की भी जानकारी हो सके। डीसीपी श्री अवस्थी ने महिलाओं को मेट्रीमोनियल साइट्स पर सतर्क रहने की सलाह दी है और अनजान व्यक्तियों पर बिना पूरी जानकारी के भरोसा न करने की चेतावनी दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments