Friday, May 9, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय बैठक शुरू, पीएम मोदी से मिले NSA...

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय बैठक शुरू, पीएम मोदी से मिले NSA डोभाल

एफएनएन, नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का भारत ने भले ही मंगलवार देर रात को बदला ले लिया हो, लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अभी खत्म करने की घोषणा नहीं किया है। इससे पाकिस्तान में दहशत कायम है। पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर लगातार फायरिंग की जा रही है। गुरुवार को भी पाकिस्ता ने एलओसी पर गोले और मोर्टार दागे। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकांश लोग सीमावर्ती इलाकों को गुरुवार को छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर चले गए हैं।   

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आधी रात के बाद करनाह क्षेत्र में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया और गोले तथा मोर्टार दागे गए। बिना उकसावे के की गई इस गोलीबारी का भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा गोलाबारी शुरू किए जाने के कारण बुधवार को करनाह में अधिकांश नागरिक सुरक्षित इलाकों में चले गए।

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर UN ने जताई चिंता

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलेमोन यांग ने कहा, “मैं भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती शत्रुता को लेकर बहुत चिंतित हूं। मैं दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने और तत्काल तनाव कम करने का आह्वान करता हूं। मैं सभी आतंकवादी हमलों और नागरिकों तथा नागरिक बुनियादी ढाँचे के विरुद्ध हमलों की निंदा करता हूं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुरूप बातचीत और कूटनीतिक समाधान ही मतभेदों को सुलझाने और स्थायी शांति और स्थिरता प्राप्त करने का एकमात्र तरीका है”।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय बैठक शुरू

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय बैठक शुरू हो चुकी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू बैठक में मौजूद हैं। कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। बैठक के अध्यक्षता राजनाथ सिंह कर रहे हैं।

किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक पर कहा, “हमारे देश और सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को जो अंजाम दिया है और उस पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सभी राजनीतिक पार्टी को स्थिति के बारे में बताना ये सरकार का दायित्व है। पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि सभी पार्टी को हालात के बारे में ब्रीफ करें क्योंकि ये लड़ाई पूरे देश की है इसलिए इसके बारे में जानकारी देना आवश्यक है।”

पीएम मोदी से मिलने पहुंचे NSA

ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज एक बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे हैं। जहां वे पाकिस्तान के साथ जारी तनाव पर चर्चा करेंगे।

सेना के शौर्य पर गर्व, जिन्होंने सिंदूर की लाज रखी- गिरिराज  

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान देते हुए कहा, “हमें अपनी सेना के शौर्य पर गर्व है जिन्होंने सिंदूर की लाज रखी। मुझे तथा देश को सेना के शौर्य और देश के नेतृत्व पर गर्व है।”

 हमने केवल आतंकवादी शिविरों पर हमला किया है: संजय राउत

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, ‘पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई गर्व की बात है। आपने हमारे 26 निर्दोष नागरिकों को मार डाला और हमने किसी भी नागरिक क्षेत्र या सैन्य स्थल पर हमला नहीं किया है, हमने केवल आतंकवादी शिविरों पर हमला किया है। हमें अपनी रक्षा करने का अधिकार है, बदला लेने का अधिकार है और हमारी सेना ने ऐसा किया है। आज की बैठक बहुत महत्वपूर्ण है।’

पाकिस्तान के लाहौर लगातार तीन धमाका

भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के लाहौर शहर के वॉल्टन, गोपाल नगर और नसराबाद इलाकों में गुरुवार को धमाकों की आवाज सुनी गई। मौके पर रेस्क्यू और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं। चश्मदीदों के मुताबिक, लगातार तीन धमाके हुए हैं।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद 

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूल बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए। तरनतारन के उपायुक्त ने एक आदेश जारी कर कहा कि जिले के सभी स्कूल आठ से 11 मई तक बंद रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर में अगले आदेश तक स्कूलों को अगले 72 घंटों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि फाजिल्का में भी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

एलओसी से सटे दर्जनों गांव कराए गए खाली

पाकिस्तान की नापाक हरकतों के चलते लाइन ऑफ कंट्रोल और अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सियालकोट और छंब सेक्टर के निकट के  दर्जनों गांव खाली करा दिए गए हैं। पूरी रात इन इलाकों में सेना, सैन्य वाहनों, पुलिस के वाहनों और दर्जनों एंबुलेंस की आवाजाही लगी रही। इन इलाकों के सभी अस्पतालों, पुलिस स्टेशन अलर्ट पर थे।

बलूच आर्मी ने मार गिराए पाकिस्तानी सेना के 12 जवान

बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना पर हमला कर दिया है। इसमें 12 पाक सैनिकों की मौत हो गई है। बलूचिस्तान प्रांत के बोलन दर्रा इलाके में IED ब्लास्ट हुआ था। बलूच लिबरेशन के मुताबिक उसके स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशंस स्क्वाड ने हमले को अंजाम दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments