Friday, January 23, 2026
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड के हर घर में होंगे अयोध्या मंदिर में पूजित अक्षत, 6...

उत्तराखंड के हर घर में होंगे अयोध्या मंदिर में पूजित अक्षत, 6 लाख गांवो तक पहुंचाने की है तैयारी

एफएनएन, रुद्रपुर : श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपर्क अभियान समिति द्वारा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व अयोध्या से पूजित अक्षत देशभर के सभी घरों मे वितरण करने का संकल्प लिया गया। जिसमें देश भर के सभी लोगों को अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण दिया जाएगा।

इसी क्रम में रुद्रपुर में भी अयोध्या से पूजित अक्षत रुद्रपुर के 4 उपनगरों में भी भेजे गए। जहां एक मंदिर को केंद्र बनाया गया, तथा वहीं से संपूर्ण उपनगरों के प्रत्येक घर-घर में पूजित अक्षत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा सभी अनुसांगिक संगठनों द्वारा पूजित अक्षत घर-घर में पहुंचने की तैयारी की गई है। इसके लिए सभी जगह बस्ती स्तर पर संयोजकों का गठन किया गया है।

इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए देशभर में 22 जनवरी तक सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ, हवन पूजन तथा शोभा यात्रा निकाले जाने की तैयारी की जा रही है जिससे पूरा देश राममय हो जाए। इसके साथ ही यह निवेदन भी किया जाएगा की 22 जनवरी के बाद जब प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हो जाए तो सभी अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि के दर्शन करने अवश्य जाएं तथा आगामी 22 जनवरी को अपने घर में दीपोत्स्व मनाए। इसी के साथ-साथ अपने नगर मोहल्ले सभी मंदिरों में जाकर भजन कीर्तन तथा श्री राम का पूजन कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

 

इसी क्रम मे रुद्रपुर जिला मुख्यालय से जिले के सभी नगर खंडो के संयोजकों को पूजित अक्षत कलश सौंपे गए तथा जिले में बीस हज़ार गांवो, बस्तियां तक पहुंचनेे का लक्ष्य लिया गया, तथा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपर्क अभियान समिति द्वारा जिले की कार्य टोली का गठन किया गया। जिला समिति में जिला संयोजक मुकेश पारीक, सहसंयोजक अंजुल त्यागी, राजेंद्र मेहरा, भुवन जोशी, देवेश किशोर, जिला मीडिया संयोजक योगेश वर्मा की घोषणा की गई।

कार्यक्रम मे राम उजागर, ज्ञानेंद्र, लक्ष्मी नारायण, समरपाल सिंह, बरीत सिंह, तेज सिंह बिष्ट, जगदीश सुखीजा, संदीप धीर, विशाल खेड़ा, संजीव चौहान, धीरेंद्र भट्ट, सुभाष डोगरा, विजय बहादुर, राहुल तिवारी, राकेश चौहान, रविंद्र गर्ग, शकुल राणा, आदित्य चौबे, रमेश जोशी, शशांक गुप्ता, हेमंत चौहान, राजेश छाबरा, राजेश गुप्ता, सचिन शर्मा, रमेश बिष्ट, हिमांशु कन्याल, सुभाष चतुवेदी, विजय मंडल, इंद्रजीत मंडल, डा.संजय, विजय भान, विष्पेंद सिंह, जोगेंद्र चौहान, लाखन सिंह, अंशुल टंडन,पूजा गोस्वामी,रेनू जुनेजा, अंजू सिंह, मनोज मित्तल, मानस जायसवाल, नीरज त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम की शानदार जीत, हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने रचा इतिहास

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments