एफएनएन, नई दिल्ली: कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे को हटाकर उनकी जगह अजय माकन को प्रभारी बनाया गया है। कांग्रेस में राज्य प्रभारी की अहम भूमिका होती है, जो राज्य सगंठन और पार्टी हाईकमान के बीच पुल का काम करता है। इस तरह राजस्थान प्रभारी के तौर पर अजय माकन के कंधों पर अहम भूमिका दी गई है। कांग्रेस संगठन में राज्य के प्रभारी का काम काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।
इसलिए हुआ बदलाव
सचिन पायलट खेमे की मांग पर पार्टी ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है, जो हाल ही में हुए पूरे घटनाक्रम की जांच करते हुए समाधान का रास्ता सुझाएगी। इस कमेटी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव इंजार्ज केसी वेणुगोपाल को सदस्य बनाया है। राजस्थान के प्रभारी रहे अविनाश पांडे की छवि अशोक गहलोत के करीबी नेताओं के तौर पर बन गई थी। पायलट कैंप की बगावत की एक वजह अविनाश पांडे की कार्यप्रणाली भी रही थी।
ऐसे में पायलट कैंप की राह में सबसे बड़ा रोड़ा अविनाश पांडे बने गए थे, पायलट ने इसीलिए उन्हें हटाने की शर्त रखी थी। अब माकन राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं और उन्हें राज्य का प्रभारी नियुक्त किया गया है। ऐसे में उनके कंधों पर गहलोत और पायलट के बीच संतुलन बनाने के साथ-साथ कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के बीच एक अहम भूमिका निभानी होगी।