- इलाज के लिए तांत्रिक के पास गई थी महिला, बरेली में दिया घटना को अंजाम
- अश्लील वीडियो बनाकर अब तांत्रिक दे रहा है जान से मारने की धमकी
एफएनएन, बदायूं : एक तांत्रिक की चौका देने वाली काली करतूत सामने आई है। उसने न सिर्फ महिला से ठगी की बल्कि उससे दुराचार किया और जान से मारने की धमकी भी दी। मामला आलापुर थाना क्षेत्र का है और आरोपी तांत्रिक औरंगजेब बदायूं के ही ककराला का निवासी है। महिला ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। महिला का आरोप है की तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए तांत्रिक के पास गई थी, जहां उसने अपनी बातों में फंसा कर उससे ₹400000 ठग लिए और बरेली में चादर चढ़ाने के बहाने ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। साथ ही उसके दो साथियों ने भी महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया। उन्होंने महिला की अश्लील वीडियो भी बना ली और अब उसे वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। महिला ने पुलिस से शिकायत की तो उसका बेटा अगवा कर उसे मारने की धमकी दी गई। अब एडीजी के आदेश पर औरंगजेब व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है।