Saturday, August 2, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडरुद्रपुर मे अजय भट्ट के प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, विधायक शिव अरोरा...

रुद्रपुर मे अजय भट्ट के प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, विधायक शिव अरोरा ने शांति कॉलोनी, लंगड़ाभोज, संजय नगर महतोष मे की नुक्कड़ सभाये, भाजपा के पक्ष मे मांगे वोट

एफएनएन, रूद्रपुर: अजय भट्ट के प्रचार ने पकड़ी रफ्तार विधायक शिव अरोड़ा ने कमान संभालते ही जनसंपर्क व नुक्कड़ सभाये तेजी से शुरू कर दी है,उन्होंने प्रचार क्रम को जारी रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के लंगड़ाभोज, संजयनगर महतोष मे जनसभा की तो शाम होते ही विधायक शिव अरोड़ा ने शहरी क्षेत्र के शांति कॉलोनी में नुक्कड़ सभा को किया संबोधित।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

इस दौरान विधायक शिव अरोड़ा ने भाजपा प्रत्याशी व नरेंद्र मोदी के सिपाही अजय भट्ट को आने वाली 19 तारीख को कमल के फूल का निशान दबाकर भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की, उन्होंने कहा जनता का अपार प्यार और स्नेह बड़ी मात्रा मे देखने को मिल रहा है जो दर्शाता है कि जनता मन बना चुकी है ओर तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाना है तो वही नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से अजय भट्ट को जीतकर संसद भेजना है, इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने राज्य सरकार एवं व केंद्र की दस साल की मोदी सरकार के कार्य को गिनाया और कहां अगर सही मायने में कोई गरीब की चिंता करने वाला है नरेंद्र मोदी है ओर देश का भविष्य नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है।

इस दौरान कार्यक्रम मे प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, वेद ठुकराल, नेत्रपाल मौर्य, रामप्रकाश गुप्ता, सुनील ठुकराल, उपेन्द्र चौधरी, सुरेश कोली, प्रमोद शर्मा,धीरेन्द्र मिश्रा, जितेंद्र चौहान, बिट्टू चौहान, जितेंद्र संधू, तरुण दत्ता, धर्म सिंह कोली, संदीप बजवा, विनय बत्रा, प्रेम सिंह, अरविन्द सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें…सिमरन के नगर अध्यक्ष बनने से महिला कार्यत्रियों में बड़ा उत्साह: सुनीता

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments