एफएनएन, चूरू: जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में स्थित भानुदा गांव में बुधवार को भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना स्थल से एक शव भी बरामद हुआ है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह शव विमान के पायलट का है या किसी अन्य व्यक्ति का.
ग्रामीणों ने बताया कि आसमान से तेज आवाज के साथ जलता हुआ विमान जमीन पर आ गिरा. मलबा गिरने के साथ ही आसपास आग लग गई. साथ ही मलबा दूर तक बिखर गया. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया. चूरू के जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा और पुलिस अधीक्षक जय यादव मौके के लिए तुरंत रवाना हो गए हैं. कलेक्टर सुराणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें प्लेन के क्रैश की सूचना प्राप्त हुई है और वे पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर जा रहे हैं.
200 फीट के क्षेत्र में बिखरा मलबाः उन्होंने बताया कि इस हादसे से संबंधित विस्तृत जानकारी मौके पर पहुंचने के बाद ही दी जा सकेगी. ग्रामीणों ने बताया कि सीकराली रोड पर चारणान मोहल्ला के निकट स्थित बीड़ में आसमान से जलता हुआ प्लेन गिरा और करीब 200 फीट के क्षेत्र में जगह-जगह प्लेन के टुकड़े गिरे हैं. मलबे के आसपास शव के टुकड़े भी बिखर गए हैं.
घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई है, जिससे स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की जा रही है. फिलहाल प्रशासन ने मौके की घेराबंदी कर दी है और किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को वहां जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. प्लेन किन परिस्थितियों में क्रैश हुआ, इसकी जांच सेना और संबंधित एजेंसियां करेंगी. अब तक इस बारे में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.