एफएनएन, रुद्रपुर : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नागेश त्रिपाठी के पुत्र एडवोकेट सूर्यांश मंगलवार को खुशी के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। होटल आर्क में बड़े ही धूमधाम से विवाह समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तमाम राजनीतिक दिग्गज, न्यायिक, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
प्रमुख लोगों में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के अलावा राजनीति के धुरंधर कहे जाने वाले अमरमणि त्रिपाठी, ऑल इंडिया बार काउंसिल के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य मनन मिश्रा, यूपी के मंत्री बलदेव औलख, उत्तराखंड के पूर्व न्यायाधीश एनएस धानिक, उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजी सीबीसीआईडी वीरेंद्र कुमार, पूर्व आईपीएस गुलाब सिंह, जिला जज- सीजीएम के अलावा एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह, सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट अंजुल द्विवेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता डीके शर्मा, मोहित द्विवेदी, विधायक अरविंद पांडे, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, प्रेमानंद महाजन समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी ने नव दंपति को आशीर्वाद दिया।