एफएनएन, नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल 2024 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। इस एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड जल्द ही एचपीपीएससी की ओर से जारी किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप मांगी गई डिटेल दर्ज कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
एचपीपीएससी की ओर से एलिजिबिलिटी टेस्ट कुल 24 विषयों के लिए आयोजित किया जायेगा। सभी विषयों का एग्जाम एक ही दिन 28 अप्रैल 2024 को आयोजित किया जाएगा।
- एचपी एसईटी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- जानकारी सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
जो भी उम्मीदवार परीक्षा देने केंद्र पर जाएं वे एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस में से एक अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र एवं वैलिड पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और आप परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे।
नहीं होगी माइनस मार्किंग
इस एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ध्यान रखें कि प्रत्येक सही उत्तर देने के लिए आपको 2 अंक प्रदान किये जाएंगे। इस परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार की माइनस मार्किंग का प्रावधान नहीं है। ऐसे में आप बिना किसी झिझक के प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं।