
एफएनएन, चंडीगढ़: हरियाणा के ADGP वाई पूरन ने संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड कर लिया है. उनका शव चंडीगढ़ आवास में मिला. एडीजीपी वाई पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार हैं. अमनीत पी कुमार इस वक्त जापान दौरे पर हैं. वे हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी की टीम के साथ जापान दौरे पर गई थी.
एडीजीपी ने किया सुसाइड : हरियाणा में 2001 बैच के सीनियर आईपीएस और एडीजीपी रैंक के अधिकारी वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास में सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर कई सीनियर अफसरों के साथ मौके पर पहुंची. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आईपीएस वाई पूरन कुमार ने सुसाइड आखिर क्यों किया. हालात पूरी तरह से संदिग्ध हैं. ऐसे में सीएफएसएल टीम की जांच पूरी होने के बाद ही पुलिस इस मामले में साफ-साफ बता पाएगी कि पूरा मामला क्या है. फिलहाल वाई पूरन कुमार की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. आपको बता दें कि वाई पूरन कुमार की 29 सितंबर को ही रोहतक की सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में आईजी के तौर पर पोस्टिंग हुई थी.

